Breaking News

माध्यमिक शिक्षा मंडल के शिक्षकों ने की 12 वी के प्रवेश पत्र में की बड़ी लापरवाही,

पीपलरावां (विक्रमसिंह बामनिया) । सोनकच्छ ब्लॉक के पीपलरावा नगर में शिक्षा विभाग भी भ्रष्टाचार की ओर अग्रसर हो रहा है। जहां 10वीं 12वीं के बच्चे परीक्षा में अव्वल आने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही का तो जवाब ही नहीं। जो कि पीपलरावा के हायर सेकेंडरी स्कूल में देखने को मिला। जी हां एक दिन के बाद ही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा शुरू होने जा रही है। वही पीपलरावा के हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा आकांक्षा शिंदे पिता धर्मेंद्र शिंदे जो की 12वीं की पीपलरावा रहने वाली बालिका है। उसका 12वीं का प्रवेशपत्र जब उनके पिता धर्मेंद्र शिंदे को प्राप्त हुआ तो उस प्रवेश पत्र में फोटो देखा तो फोटो पर महक मंसूरी का लगा मिला और फोटो के नीचे नाम भी महक मंसूरी का ही लिखा है। अब इतनी बड़ी लापरवाही को आप किसका नाम देंगे। पीपलरावा में पदस्थ स्कूल के शिक्षक की लापरवाही है या जिला शिक्षा विभाग में बैठे आला अफसर जो ऐसे कारनामे करके बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं देखा जाए तो ऐसी लापरवाही बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ व शिक्षकों के खिलाफ शक्ति सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं आकांक्षा शिंदे के पिताजी से हमारे संवाददाता से बात की तो यह पूरा मामला बताया। धर्मेंद्र शिंदे ने यह भी कहा की ऐसी लापरवाही किसी का भविष्य भी खराब कर सकती है। इसलिए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो उन्हें निलंबित कर देना चाहिए ताकि दूसरे शिक्षक व अधिकारियों को एक सबक मिले अब देखना यह है की शासन प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करता है या फिर ऐसे ही बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

महाशिवरात्रि पर हुई बाबा महांकाल की विशेष भस्मारती, अवंतिकानाथ का आशीर्वाद पाने उमडा जनसैलाब

उज्जैन । महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती हुई। रात …

error: Content is protected !!