Breaking News

कथा वाचक देविका पटेल को स्थानीय युवकों ने रोका, बोले ब्राह्मण नहीं हो, कथा नहीं सुना सकती, पुलिस ने अब सात युवकों पर किया केस दर्ज

जबलपुर । महिला कथावाचक का उसकी जाति के आधार पर विरोध करने वाले युवकों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैंः जातिगत विरोध का ये मामला तुल पकड गया था,महिला कथावाचक के समर्थन में दलित,पिछडा वर्ग और अन्य संगठन आगे आ गए थे। ओबीसी महासभा और भीम आर्मी ने पुलिस से कडी कार्यवाही की मांग की। कथावाचक देविका पटेल जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के गांव रैपुर में कथा सुना रही थी,विरोध कुछ ब्राह्मण युवकों ने किया था,विरोध करनेवाले युवक इस बात पर अडिग थे कि कोई गैर ब्राह्मण कथा नहीं सुना सकता,साथ ही कथा सुनाने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। ये मामला तुल पकड गया, तथा इस घटना का विरोध शुरू हो गया। कथा वाचक देविका पटेल के अनुसार उन्हें और उनके पिता को भी धमकियां दी गई,कथावाचक से यह भी कहा कि अगर कथा सुनाना चाहती हैं तो पहले किसी ब्राह्मण युवक से शादी कर लें। विरोध बडने लगा तो पुलिस ने सात युवकों पर केस दर्ज किया हैं, एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की है। सचिन तिवारी,सुरेंद्र तिवारी,सचिन मिश्रा, जयकुमार,पवन तिवारी,ईलू तिवारी और लल्ला दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 296 (धार्मिक अनुष्ठान में बाधा डालना),धारा 351(2) (धमकी देना) और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

खनिज विभाग की कार्यवाही..

देवास । कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारी रश्मि पांडेय …