देवास । देवास नगर तहसीलदार ने बताया कि देवास जिले में राजस्व वसूली अन्तर्गत लगातार चल रही कार्यवाही में नजूल अन्तर्गत राशि 38 लाख 74 हज़ार 185 लगातार नोटिस के बाद भी जमा नहीं करने पर आर्य समाज तरफ़े अध्यक्ष के नाम से जारी पूर्व लीज पर संचालित दुकानों को प्रशासन के द्वारा कुर्क करने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार सपना शर्मा के साथ नायब तहसीलदार कपिल गुर्जर,नजूल राजस्व निरीक्षक श्री धन्नालाल अंसल,सहायक वर्ग दो विक्रम मालवीय थाना कोतवाली का पुलिस बल एवं चौकीदार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
