Breaking News

स्वाभिमान यात्रा को लेकर डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने आयोजित की प्रेसवार्ता – 9वें वर्ष में धूमधाम से निकलेगी यात्रा, सामाजिक समरसता का दिया जाएगा परिचय



देवास। डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली स्वाभिमान यात्रा को लेकर डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, जिला देवास द्वारा स्थानीय स्टेशन रोड पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन की राष्ट्रीय महासचिव बबीता चौहान ने स्वाभिमान यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा का 9वां वर्ष है। बोधिसत्व, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर निकलने वाली स्वाभिमान यात्रा इस वर्ष भी भव्य रूप में निकलेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के विचारो को जन-जन तक पहुंचाना है। हमे बाबा साहब को सिर्फ माला पहनाने व जय भीम-जय भीम के नारो तक ही सीमित नही रहना है, अपितु बाबा साहब के विचारो को आत्मसात करते हुए सामाजिक जागरूकता को बढावा देना चाहिए। जिससे देश व समाज की प्रगति हो और आपस में समरसता बनी रहे। यात्रा में करीबन 10 हजार से अधिक समाजजन शामिल होने की संभावना है। स्वाभिमान यात्रा की तैयारी संगठन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। जिले सहित प्रदेशभर में बैठको का दौर जारी है। यात्रा में पारम्परिक आदिवासी नृत्य, बग्गी, ऊंट, घोडे, ढोल, डीजे, बाबा साहब की जीवनी पर आधारित आकर्षक झांकी, संत-महापुरूषो के विचारो के पोस्टर व चित्रण आदि आकर्षण का केन्द्र रहेगी। संगठन जिलाध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक हेमंत मालवीय ने देवास शहर सहित जिलेभर के सर्वसमाज के लोगो से यात्रा में उपस्थित होने का आव्हान किया, जिससे सामाजिक समरसता उभरकर सामने आए और एक-दूसरे के प्रति सभी का आदर व सम्मान बना रहे। श्री मालवीय ने बताया कि यात्रा 14 अप्रैल को शाम 4 बजे के.पी. कॉलेज नाहर दरवाजा से शुरू होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उज्जैन तिराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पहुंचकर सम्पन्न होगी। जिला सचिव विक्की मालवीय ने संगठन के कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारा संगठन स्वाभिमान यात्रा तक ही सिमित नही है। वर्षभर हमारे कार्यकर्ता रक्तदान के साथ जनहित व समाजहित के मुद्दे उठाते रहते है। संगठन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस भी गांव-गांव में संचालित की जाती है। इस अवसर पर राजेश मालवीय, सुरेश अगिरवाल, गजेन्द्र बामनिया, प्रकाश सुनवानिया,जीतु जाटव, पवन आंवले, रूपेश बामनिया, योगेश शिंदे, रवि सोलंकी, देवेन्द्र चौहान, संदीप बगाना,विनोद चौहान, संजय जाटवा, विजय मालवीय,सीताराम मालवीय, राजकुमार सोलंकी, राधे परमार,लखन परमार, मुकुल थावलिया, राकेश जी, अमन, राजकुमार गौड सहित बडी संख्या में संगठन कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास में नजूल अन्तर्गत राशि जमा नही करने पर प्रशासन ने कुर्क करने की कार्यवाही की

देवास । देवास नगर तहसीलदार ने बताया कि देवास जिले में राजस्व वसूली अन्तर्गत लगातार …