Breaking News

जिला कम्यूनिकेशन नोडल,आयुक्त रजनीश कसेरा ने कम्यूनिकेशन प्लान को लेकर की चर्चा

देवास । विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत दिनांक 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व मतदान दलों को मतदान केन्द्रों पर पंहुचने तथा मतदान पूर्ण होने के पश्चात सामग्री जमा स्थल पर पंहुचने तक के कम्यूनिकेशन कार्य की एवं मतदान की प्रति घण्टे की रिपोर्टिंग को लेकर कम्यूनिकेशन टीम कार्य करेगी इसको लेकर किस प्रकार से मतदान दलों से कम्यूनिकेशन टीम का समन्वय होगा तथा किस तरह से कार्य को किया जावेगा इसको लेकर नगर निगम आयुक्त एवं जिला कम्यूनिकेशन नोडल अधिकारी रजनीश कसेरा ने जिला कम्यूनिकेशन प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी एस.पी.एस.राणा एवं कम्यूनिकेशन टीम के निगम कर्मचारियों से विस्तार से चर्चा की। कम्यूनिकेशन प्लान में विधानसभा स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नियुक्त कम्यूनिकेशन दल जिले के सभी मतदान केन्द्रों से जानकारी प्राप्त कर जिला कम्यूनिकेशन टीम को अवगत करायेंगे तथा जिला कम्यूनिकेशन टीम के नोडल के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को जानकारी भेजी जाने के कार्य की सभी समुचित व्यवस्थाओं को लेकर जिला कम्यूनिकेशन नोडल आयुक्त रजनीश कसेरा ने संबंधितों को दिशा निर्देश दिये। सहायक नोडल एस.पी.एस. राणा ने बताया कि कम्यूनिकेशन टीम 16 नवम्बर सामग्री वितरण दिवस से टीम और तीव्रता से कार्य करेगी।टीम द्वारा सारे ट्रेक रेकार्ड कर 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर मतदान आरंभ के नियत समय के 90 मिनट पहले माकपोल (दिखावटी मतदान) मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में होगा अभिकर्ताओं को माकपोल के नियत समय पर उपस्थित होना है। अभिकर्ताओं की अनुपस्थिति में उनका केवल 15 मिनट इंतजार किया जावेगा । तत्पश्चात मतदान दल द्वारा माकपोल कर लिया जावेगा। इस प्रकार के कार्यां की सूचना के साथ मतदान केन्द्रों पर अभिकर्ताओं की उपस्थिति की जानकारी तथा प्रति घण्टे के मतदान की एवं मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों के सामग्री जमा स्थल पर पंहुंचने तक की समुचित जानकारी प्राप्त करने के कार्य की रिपोर्ट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जावेगी जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूर्ण की ओर हैं।

About chhatrapati

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!