देवास। देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा देवास, बागली और सोनकच्छ में होटल/ढाबों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 164 पाव देशी प्लेन मदिरा, 40 पाव अंग्रेजी मदिरा, 49 बीयर जप्त कर 08 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध किये गये। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 22 हजार 170 रूपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, विजय कुचेरिया, उमेश स्वर्णकार, निधि शर्मा, दिनेश भार्गव, आबकारी स्टाफ एवं नगर सैनिक बल शामिल था। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …