Breaking News

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। सायबर सेल प्रभारी व टीम को गुमे हुए मोबाईल की खोज करने हेतु लगाया गया । सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाईल कही गिर जाता है तो नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले स्थान के नजदीकी पुलिस थाने में अथवा सीधे सायबर सेल में गुम मोबाईलो के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करता है। जिले में सायबर सेल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्र कर गुमें हुए मोबाईलों की तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग की जाती है। इस प्रकार सायबर सेल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए गुमे हुए 120 मोबाईल फोन ट्रेस किये गए हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग ₹24,00,000 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा कन्ट्रोल रूम पर मोबाईल धारकों को उनके गुमें हुए मोबाईल देकर मायूस चहरों पर फिर से मुस्कान लायी है। इस प्रकार के कार्य से आम जनता के प्रति पुलिस पर भरोसा और बढ़ जाता है। इससे पूर्व भी आई.टी सेल द्वारा जनता के गुम मोबाईल को खोजकर दिए जा चुके है।
सराहनीय योगदान
सायबर सेल प्रभारी पवन यादव, प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, प्रआर सचिन चौहान, प्रआर. गीतिका कानूनगो, प्रआर. सजंय शर्मा, प्रआर. मुर्तजा कर्नल एवं आरक्षक योगेश कदम का विशेष योगदान रहा ।

About chhatrapati

Check Also

2025 तक हर घर को पीने का पानी, हर घर पर पक्की छत देने का लक्ष्य पूरा करेंगे…. पं. आशीष शर्मा

कन्नौद (दीपक धूत)। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चलाई जा रही प्रदेश …