बागली (सुनील योगी)। बागली को जिला बनाने की मांग का पुरजोर समर्थन करने वाले कमल मस्कोले द्वारा छत्रपति टाइम्स समाचार पत्र को विशेष साक्षात्कार देते हुए कहा कि बागली में विगत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का जनप्रतिनिधि चुनकर जा रहा है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपने 5 वर्ष के कार्यकाल की कोई बड़ी पांच उपलब्धि भी बागली को देता तो अभी तक 40 उपलब्धि बागली के खाते में आ जाती। जैसे साइंस कॉलेज गर्ल्स कॉलेज सीएसपी कार्यालय बांध की बड़ी परियोजना खेल स्टेडियम सड़क चौड़ीकरण बसस्टैंड सार्वजनिक बड़ा बगीचा एवं गरीब लोगों के लिए सामुदायिक शादी विवाह समारोह का भवन आदि कई विकास के कार्य है जो किए जा सकते थे। अब जनता को चाहिए कि बदलाव करके एक बार कांग्रेस को मौका देते हुए कांग्रेसी प्रतिनिधि को विधानसभा में विधायक बना कर पहुंचाना चाहिए। दिवंगत कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता श्याम होलानी जी एक बार 5 वर्ष के लिए विधायक बने थे उनके समय में मंडी के साथ-साथ वेयरहाउस और सड़कों के दूरगामी निर्माण जिसमें कांटाफोड़ पुंजापुरा मुख्य है,बागली से कांटाफोड़ मुख्य है विश्रामगृह मुख्य है ऐसे कई कार्य है जो विपक्ष में रहते हुए भी उनके द्वारा किए गए। आप अपने जनप्रतिनिधियों से 5 वर्ष की पांच बड़ी उपलब्धि पूछना उचित लगे तो कांग्रेस को मतदान करना उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस के विधायक पद के दावेदार अधिवक्ता कमल मस्कोले ने कही,साथ में कहा कि नर्मदा की कसम खाने वाले नेता दिखाई नहीं दे रहे जो कह रहे थे। बागली को जिला बना देंगे। बागली की जितनी दुर्गति करना थी वह 40 वर्षों में कर दी गई है अब प्रगति का एवं बदलाव समय आया है।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …