देवास । ग्राम पंचायत ऊपड़ी के ग्राम सीलाखेडी में मुख्यमंत्री कन्यादान सर्वजाति सामूहिक विवाह सम्मेलन में 09 जोड़े का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। विवाह पश्चात सभी नवयुगल जोड़ों को म.प्र. शासन द्वारा 49000 के चेकों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद डोगलिया लोकसभा अध्यक्ष सर्वसमाज जनसेवक संगठन,विशेष अतिथि श्रीमति रामकला,मुकेश पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत देवास एवं भारतसिंह पटलावदा पूर्व उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति देवास,अध्यक्षता अतुल शर्मा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष देवास ने की। इस अवसर पर उपस्थित कु विजयसिंह पंवार पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा,राहुल नागर,राजकुमार देवड़ा,अंकेश राठौर सरपंच,अर्जुन मालवीय सरपंच सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।अध्यक्षता अतुल शर्मा अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल देवास आयोजन समिति दिनेश राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि सीलाखेडी,कु.लोकेन्द्र सिंह देवड़ा बना,अरुण कडोदिया इंजीनियर व जनपद पंचायत देवास के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
