Breaking News

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव का पीपलरावां में प्रथम नगर आगमन पर नगर परिषद के नेतृत्व में भव्य स्वागत….

पीपलरावा । नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव का प्रथम नगर आगमन पर नगर परिषद अध्यक्ष कविता देवनारायण शर्मा एवं पार्षदों के नेतृत्व में भव्य अंदाज मे स्वागत किया गया। परिषद द्वारा बसस्टैंड पर मंच लगाकर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर फूलों की बारिश कर नगरवासियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। नगर अध्यक्ष कविता शर्मा ने उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाई दी एवं कहा कि रायसिंह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को एक नई ऊंचाई मिलेगी। देवास जिले में पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिलेगा । संगठन को नई दिशा एवं मजबूती मिलेगी। प्रथम नगर आगमन पर दर्जनों गांव में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का गर्म जोशी से स्वागत किया गया । इस मौके पर रायसिंह सेंधव ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं पार्टी के संगठन को बूथस्तर पर मजबूत करने की बात कही इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरेंद्रसिंह पिलवानी नरेंद्रसिंह राजपूत सहित नगर परिषद के सभी पार्षदगण एवं पार्टी कार्यकर्ता तथा नगर वासी उपस्थित रहे।

About chhatrapati

Check Also

पार्षद टोप्पो ने कार्य करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को सौंपा ज्ञापन

देवास। वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद अनुपम टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल …

error: Content is protected !!