Breaking News

धार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 51रूई की गठानें जप्त कर लुटेरे गिरोह के सदस्य को धरदबोचा



धार(सलीम मंसूरी खोजी) 1 जुलाई से नए कानून लागू होने के पश्चात धार पुलिस ने एनडीपीएस का पहला मामला किया था खुलासा,उसके बाद कुक्षी मर्डर कांड में भी किया था बड़ा खुलासा पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह के निर्देशन में ट्रक में से रुई की गठाने निकालकर ट्रक में आग लगने की झूठी सूचना देनेवाले आरोपी चालक फरीद पिता मोहम्मद सलीम कुरैशी निवासी चंदननगर जिला इन्दौर को थाना कानवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 51 नग रुई की गठानें कीमत करीब 14 लाख रुपये की बरामद करने में सफलता मिली। दिनांक 03.08.2024 को थाना कानवन पर फरियादी मोहम्मद फरीद पिता मोहम्मद सलीम कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी 35,अहमद नगर ग्राम बाक थाना चंदननगर इन्दौर द्वारा सूचना दी कि ट्रक क्रमांक MH 18 BG 2996 में परतवाङा महाराष्ट्र से 145 काटन की गठानें भरकर स्वयं ट्रक चलाकर हमीरगङ राजस्थान जाते समय फोरलेन रोड़ पर कानवन के पास ट्रक असंतुलित होकर पुलिया से टकराने से ट्रक की वायरिंग में सार्ट सर्किट से चिंगारी निकलकर ट्रक में आग लग जाने से ट्रक में भरा माल 145 काटन की गठानें ट्रक सहित जल जाने की आगजनी सूचना दर्ज कराई। जिस पर थाना कानवन पुलिस द्वारा आगजनी क्रमांक 03/2024 पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया गया।
आगजनी की जांच के दौरान धार पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि आगजनी की सूचना देने वाला फरीद द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर ट्रक में भरे माल की अफरा-तफरी कर जानबूझकर ट्रक को पुलिया से टकराकर उसमें आग लगा कर झूठी आगजनी की रिपोर्ट थाना कानवन में की है। धार पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह द्वारा उपरोक्त आगजनी के मामले की बारीकी से जांच करने हेतु SDOP बदनावर शेरसिंह भूरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी कानवन निरीक्षक रामसिंह राठौर को निर्देशित किया गया।
ट्रक आगजनी की जांच के दौरान साक्ष्य संकलित किये गये जिससे वाहन चालक की संदिग्धता पाया जाने पर वाहन चालक मोहम्मद फरीद से बारीकी से पूछताछ की गई तो आरोपी चालक मोहम्मद फरीद कुरैशी ने अपराध करना स्वीकार किया कि अपने साथी समीर उर्फ अन्ना पिता इब्राहिम खान निवासी जूना रिसाला इन्दौर के साथ मिलकर योजना बनाकर ट्रक में भरीं गठानों में से आधी काटन गठानें निकालकर शेष गठानें ट्रक में छोङकर ट्रक को पुलिया से टकराने के बाद ट्रक में आग लगाकर ट्रक व माल सहित जला दिया जिससे किसी व्यक्ति को संदेह न हो। आरोपी फरीद के कब्जे से 51 काटन गठानें जप्त की गईं हैं। तथा घटना में प्रयुक्त आईसर वाहन MP 09 GG 0277 को भी जप्त किया गया है। आरोपी फरीद को अपराध धारा 281,316(3),326(च), 318(4),61(2),211 बीएनएस तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लिया गया है तथा अन्य फरार आऱोपी समीर उर्फ अन्ना पिता इब्राहिम खान निवासी जूना रिसाला इन्दौर की तलाश की जा रही है। तथा प्रकरण की गम्भीरता से विवेचना की जा रही है।

आरोपियो के नाम
1 फरियादी मोहम्मद फरीद पिता मोहम्मद सलीम कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी 35, अहमद नगर ग्राम बाक थाना चंदन नगर इन्दौर (गिरफ्तार)
2 समीर उर्फ अन्ना पिता इब्राहिम खान निवासी जूना रिसाला इन्दौर (फरार)
जप्त मश्रुका का विवरण
1 51 काटन गठानें कीमत करीब 14 लाख रुपये
कुल मश्रुका कीमती 24,00,000/-(चौबीस लाख
रुपये)
2 ट्रक आईसर क्रमांक MP 09 GG 0277 कीमती करीब 10 लाख रुपये
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक रामसिंह राठौर,उनि यशवंत योगी,सउनि मोहन जाट,सउनि राजेन्द्रसिंह ठाकुर,प्रधान आरक्षक 30 रामेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक 178 कुलदीप यादव,प्रआर 34 भारत बामनिया,आरक्षक 630 दिनेश ओहरी,आरक्षक 1110 नितिन,संजय शिवहरे,आरक्षक 1089 शाहरुख,साइबर सेल धार प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा,सउनि रामसिंह गौर, आर.बलराम भंवर व आर प्रशांत चौहान,आर शुभम का विशेष योगदान रहा।

About chhatrapati

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!