Breaking News

नर्मदा हाटपीपलिया सिंचाई परियोजना से होगा 462 ग्रामों को सिंचाई हेतु उपलब्ध होगा जल

 देवास। प्रयास कभी असफल नहीं होतें कुछ इसी प्रकार लगातार प्रयास से आखिर 462 ग्रामों के किसानों को मिलेगा इसका लाभ। कांग्रेस नेता पं.रितेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारे द्वारा काफी समय से नर्मदा हाटपीपल्या सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु आंदोलन चलाया जा रहा है। म.प्र.शासन द्वारा मांग को स्वीकार करते हुए नर्मदा हाटपिपलिया माइक्रो सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। नर्मदा घाटी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जाएगी। उक्त योजना में कुल 462 ग्राम के अन्नदाता किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध होगा जिसमें देवास एवं हाटपिपलिया विधानसभा के 242 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। बागली तहसील के 84 गांव,सतवास तहसील के 49 गांव, उदय नगर तहसील के 64 गांव, कन्नौद तहसील के 21 व बड़वाह तहसील के 2 ग्राम सम्मिलित है।  उक्त योजना 129930 हेक्टर क्यूबिक मीटर जल सिंचाई हेतु प्राप्त होगा।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!