बागली (सुनील योगी)। 4 दिन पूर्व ग्राम पंचायत चारबर्डी क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण देवास जिला मुख्यालय पहुंच कर मोर्चा निकालते हुए देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को ग्रामीणों की सामूहिक शिकायत पर मामला संज्ञान में लेते हुए देवास अनुभाग में कार्यरत खाद्य निरीक्षक जिनके पास बागली अनुभाग का अतिरिक्त चार्ज है। उन्हें दुकानों की जांच के लिए शासन द्वारा पहुंचाया गया जांचकर्ता खाद्य निरीक्षक भानसिंह राय द्वारा अनाज वितरण संस्था चारबर्ड़ी सहकारी संस्था का ग्रामीणों की उपस्थिति में निरीक्षण शनिवार को किया गया मौके पर कोई भी हितग्राही ऐसा नहीं मिला जिसे पात्रता अनुसार अनाज नहीं दिया गया हो। वहीं उपस्थित शिकायतकर्ता राहुल द्वारा बताए गए वीडियो की भी जांच की गई जिसमें किराने से संबंधित सामान के बदले लोगों द्वारा जो अनाज दिया गया वह बेचना पाया गया। विदित हो कि संबंधित अनाज वितरण संचालक की किराने की दुकान मालीपुरा में है । जहां वह व्यक्तिगत रूप से अनाज खरीदी बिक्री का कार्य भी करते हैं। वही इस संस्था का स्टॉक रजिस्टर भी व्यवस्थित मिला। कुछ उपभोक्ताओं से बात की उन्होंने बताया उन्हें समय पर अनाज मिलता है।
वर्जन
मेरे द्वारा सभी तथ्य जांचे गए और वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ भी की गई किसी ने भी यह नहीं बताया कि उन्हें अनाज नहीं मिला हो। एक व्यक्ति जिसका नाम पोर्टल पर नहीं था उसका भी जाति प्रमाण पत्र लेकर वही अपडेट कर दिया गया है बाकी शिकायत में सत्यता नहीं पाई गई ।
बागली ब्लॉक खाद्य निरीक्षक भानसिंह राय
वर्जन
“मेरे द्वारा संचालित सहकारी दुकान से गरीबों को मिलने वाले राशन की कोई कालाबाजारी नहीं की विधिवत सभी को अनाज बांटा गया है। महेंद्रसिंह चारबर्डी सहकारी अनाज वितरण केंद्र संचालन करता