देवास । 31.10.2024 को दीपावली महापर्व होने से शहर एवं ग्रामवासी लक्ष्मीमाता पूजन की तैयारी में लगे हुए थे इसी बीच 04 वर्षीय बालक का अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । फरियादिया भावना बाई पति अर्जुन भाटी निवासी ग्राम अतरालिया आष्टा जिला सीहोर हाल मुकाम नई आबादी थाना टोंकखुर्द जिला देवास ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि रात्रि के 09:00 बजे मेरे 04 वर्षीय बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले गया है । जो कि ढुंढने पर भी नही मिला है । उक्त सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 475/2024 धारा 137(2) BNS वृद्वि धारा 140(1),142,127(2),61(2) BNS का अपराध पंजीबध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद,भापुसे के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा मांडवे के निर्देशन में 04 विशेष टीमों का गठन किया गया । मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये । टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं टेक्निकल अन्वेषण करते हुए कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां पहुंचकर सन्देही आरोपी धर्मेन्द्रसिहं पिता रायसिंह राजपूत निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां की तलाश हेतु सर्च ऑपरेशन चलाकर 04 टीमो द्वारा ग्राम कुमारिया बनवीर एवं आस पास के जंगल मे तलाश की गई एवं मुखबिर मामुर किये गये । सूचना मिलने पर ग्राम कुमारिया बनवीर मे बस स्टेण्ड के पास शासकीय स्कुल के पीछे सन्देही आरोपी के छिपने के अन्य स्थानो एवं उसके घर पर दबिश दी गई । सन्देही आरोपी धर्मेन्द्र राजपुत उसके घर के पास दिखाई दिया तथा पुलिस को देखकर भागा जिसे उसके घर के पास से अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई । आरोपी द्वारा 04 वर्षीय बालक का अपहरण करना स्वीकार कर अपहृत बालक को 10 लाख रुपये फिरौती मांगने के लिये दयाराम कंजर निवासी कंजरडेरा पीपलरवां के घर छुपाकर रखना बताया गया । आरोपी धर्मेन्द्र को रात्री 01:40 बजे गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी की निशादेही से अपहृत बालक को कुमारिया बनवीर के घने जंगल से मध्यरात्रि 02:20 बजे सकुशल दस्तयाब किया गया ।
अपहृत नाबालिग बालक जिसे मुक्त कराया गया – नाबालिग बालक उम्र 04 वर्ष नि. बारोली इन्दौर ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
01.धर्मेन्द्र सिंह राजपूत पिता रायसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां ।
02.दयाराम पिता सत्यनिया सिसौदिया जाति कंजर उम्र 60 साल निवासी कंजरडेरा थाना पीपलरवां ।
03.नीलेश पिता राजेश धनगर जाति कंजर उम्र 29 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां ।
आपराधिक रिकार्ड :-
1. नीलेश पिता राजेश धनगर जाति कंजर उम्र 29 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 पीपलरवां 47/2018 294,323,506,34 IPC
2 पीपलरवां 174/2019 294,323,506 IPC
3 पीपलरवां 325/2019 147,148,149,294,336,353,323,336,307 IPC
4 पीपलरवां 252/2021 34 Ex. Act
5 पीपलरवां 55/2023 110 जा.फौ.
6 पीपलरवां 343/2024 115(2),296,351(2),3(5) IPC
2. दयाराम पिता सत्यनिया सिसौदिया जाति कंजर उम्र 60 साल निवासी कंजरडेरा थाना पीपलरवां
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 पीपलरवां 196/2014 294,323,506,34 IPC
2 पीपलरवां 24/2018 34 Ex. Act
3 पीपलरवां 196/2019 34 Ex. Act
4 पीपलरवां 235/2022 294,323,506,34 IPC
सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द देवास श्री आलोक सोनी,थाना प्रभारी थाना पीपलरवां श्री कमलसिंह गहलोत,चौकी प्रभारी चौकी चौबाराधीरा उनि श्री राकेश चौहान,उनि चेतन यादव,उनि गणेशलाल जटिया,प्रआर.सौदानसिंह ,राजेश लुवानिया,धर्मवीर सिंह,आर.धर्मेन्द्र चावड़ा,सतीशभगत,आलो,मनोज,अनुरूद्ध,महेन्द्र,अनिल,सैनिक रोहित तथा सायबर सेल के प्रआर. शिवप्रताप सिंह एवं सचिन चौहान की विशेष भूमिका रही हैं । *अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा द्वारा पुलिस अधीक्षक को शुभकामनायें प्रेषित की है* । उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्पूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।