धार(सलीम मंसूरी खोजी)। धार जिला जहां के पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह राय बहुत ही सुलझे हुए अधिकारी हैं जिनके नाम से गुंडे बदमाश थर-थर कापते हैं यह वहीं एसपी हैं जिनके आते ही धार शांतिपूर्ण जिला बन गया, अपराध पर पुरी तरह काबू पाया है। वहीं एक नया प्रकरण प्रकाश में आया धार जिले के थाना क्षेत्र कानवन
जहां रुई से भरा ट्रक जलने का मामला सामने आया है। कानवन थाना के थोड़ी ही दूरी पर 3 अगस्त की मध्यरात्री एक रूई काटन से भरा ट्रक अचानक जलकर खाक हो गया ट्रक में आग इतनी भयंकर लगी कि वह धूधू कर सारा कॉटन जल गया। सूचना मिलने पर हंड्रेड डायल पुलिस का दमकल मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाना चाहा परंतु तब तक ट्रक का काटन पूरी तरह से जल गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक एमएच 18 बीजी 2996 परतवाड़ा महाराष्ट्र से रुई की गठाने भरकर भीलवाड़ा जा रहा था ट्रक में करीब 145 रूई कि गठाने भरी हुई थी ट्रक ड्राइवर फरीद पिता मोहम्मद सलीम कुरैशी ने थाना आकर सूचना दी जिसपर प्रकरण कायम कर मामला जांच में लिया है, अभी यह पता नहीं लगा है कि रुई की गठानों की कीमत कितनी है। सूत्रों के म
अनुसार 145 गठानों से भरें ट्रक में अचानक आग लग जाती है बरसात का मौसम होने के बाद भी अचानक आग लग जाती है जिससे चार टायर पूरी तरह जले और चार टायरों,इंजन,बॉडी व डीजल टैंक में खरोज तक नहीं आई ट्रक का लप्पा मानो पहले से ही खोलकर अलग रख दिया गया हो। ट्रक डिवाइडर के पास खड़ा हुआ है आखिर आग लगी तो लगी कैसे….अधिकतर देखने में आता है कि बड़े-बड़े वाहन टक्कर में आमने-सामने या खाई में पेड़ में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं परंतु आज तक आग लग गई ऐसा सुनने में नहीं आया फिर आग लगी कैसे कुछ तो हुआ है जो हमसे छूट रहा है यह तो भगवान ही जाने के आग कैसे लगी जब ट्रक में 145 गठान भरी हो और आग लग जाए तो ट्रक तो मानो सिर्फ चेचिस ही बचना चाहिए अधिकतर देखने को मिलता है कि किसी भी स्थान पर थोड़ी सी आग लग जाए तो कितना बड़ा नुकसान होता है फिर यह तो 145 गठान रूई से भरा हुआ ट्रक था यह कैसे बच सकता हैं, सोचने का विषय है ट्रक आधा जाला और आधा सही है यह सीधा-सीधा संदेह है कि ट्रक में आग लगी नहीं लगाई गई है ऐसा सूत्रों से पता चला है। जब इस बात की जानकारी थाना प्रभारी से ली गई तो थाना प्रभारी ने स्वीकारते हुए कहा कि मुझे भी संदेह तो है पर आपको विश्वास दिलाता हूं जल्दी ही इस मामले को ट्रेस कर खुलासा कर दूंगा।
पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह राय से मुलाकात की पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला एसपी द्वारा टीम गठित कर दी है जल्दी ही मामले में बड़ा खुलासा होगा। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा एक टीम निकल भी गई है धार एसपी तो बहुत ही सुलझे हुए अधिकारी हैं उनके धार आते ही अपराध करने वाले अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं धार में इनके द्वारा कई मामले ट्रेस हुए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक इंटरनेशनल गिरोह का परदा फांस कर कब खुलासा करते हैं।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …