बागली । फरियादी अश्विन पिता दिनेश पाटीदार उम्र 21 साल निवासी चापडा ने अपने बड़े भाई पवन पाटीदार के साथ थाना बागली आकर रिपोर्ट किया कि मै चापडा के सुभाष सैधव की दुकान में जुते चप्पल का व्यापार करता हूँ। दिनांक22.नवंबर2024 के करीबन 11.30 बजे मे दुकान पर बैठा था। तभी 02 अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर आये और उनमें से एक व्यक्ति जो टोपी पहना हुआ था। वह दुकान के अन्दर आया और दूसरा व्यक्ति दुकान के बाहर खड़ा था। दुकान के अन्दर आकर टोपी वाला लडका जुते खरीदने की बात करने लगा तभी बाहर से तीन लोग दुकान के अन्दर आये उनमे से दो व्यक्ति के हाथ में
डण्डे थे। अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरे साथ डण्डे से मारपीट की गई एवं तीसरे व्यक्ति जिसने अपने हाथ में चाकु ले रखा था मुझे दाहिने पैर की जाँघ मे चाकु मार दिया और मेरे दुकान के गल्ले में रखे करीबन 60 हजार रुपये लुट लिये। मेरे चिल्लाने पर दुकान
के पडोसी सुनिल पाटीदार व दुकान मालिक सुभाष सैंधव भी आये। तब तक आरोपी एक एटींगा कार क्रमांक MP-09-ZX-7416 में बैठ कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बागली पर अपराध क्रमांक 626/2024 धारा 309(6) बीएनएस का
अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (बागली) श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में 02 विशेष टीमो का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकडकर प्रारंभिक पूछ ताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है।
जप्तशुदा सामग्री :- 01 अर्टिगा कार लूट की राशि 49000 नगद, 01 चाकु, 02 डण्डे सहित कुल 10,50,000/- का मश्रुका जप्त |
गिरफ्तार आरोपी के नाम :
1.जीत पिता जस्सु उर्फ योगेश राठौर उम्र 20 साल निवासी हनुमान मार्ग बागली
2. सुमित पिता दीपक उम्र 18 साल निवासी बागली
3. विजयराज पिता हिम्मत राठौर उम्र 21 साल निवासी बागली.
4. वसीम पिता अयुब उर्फ मुन्ना शेख उम्र 19 साल निवासी सुभाष मार्ग बागली
5. तन्मय पिता संग्राम सिंह सिसौदिया उम्र 20 साल निवासी बागली
6. सोफियान पिता आसिफ शेख उम्र 20 साल निवासी गांधी कालोनी बागली
7. मोहित पिता हुकुम टांक उम्र 21 साल निवासी बैंक ऑफ इंडिया के सामने बागली
सराहनीय कार्य : उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बागली हीना डाबर,उनि लोकेश कुशवाह, चिंतामनचौहान,प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार,प्रकाश मईडा,आर महेश,दीपक,अनिल डामोर,अरुण चौहान,राहुल लोवंशी,जीवनमालवीय,अरुण वर्मा,राजु मुजाल्दा, सुनिल जर्मन,दिलीप सोलंकी एवं सायबर सेल टीम प्रआर शिवप्रतापसिंह व सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …