टोंकखुर्द । शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाखनसिंह जलोदिया का विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत धतुरिया के सरपंच मनोहरलाल खेलवाल ने की,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिलोकनाथ सोनकर थे तथा विशेष अतिथि बीईओ टोकखुर्द बीआरसी टोकखुर्द मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल थे। इस दौरान शाला परिसर की ओर से जलोदिया को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों ने उनके मंगल जीवन की कामना कर उन्हें भविष्य में जरूरत पड़ने पर उनसे सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन पटेल ने किया आभार श्रीमती किरण राजपूत ने माना।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …