Breaking News

4 दिन पहले कन्नौद में हुए गोलीकांड में पत्नी व पुत्री ही निकली मास्टरमाइंड, प्रेसकॉन्फ्रेंस कर एसपी पुनीत गहलोद ने किया पर्दाफाश


कन्नौद (दीपक धूत)। इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक निसार खान के ब्लाइंड मर्डर में शूटर सहित 04 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त।
22 नवम्बर को सुबह 07:00 बजे शासकीय चिकित्सालय कन्नौद से सूचना प्राप्त हुई कि, निसार पिता मुशर्रफ अली उम्र 45 साल निवासी जन्ना मैदान कन्नौद को सतवास रोड़ पर उसके घर के सामने अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सीने में गोली मार कर हत्या कर दी है। परिजनों के द्वारा निसार अली को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की पैनल द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक एवं थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी तत्काल मय फोर्स के साथ शासकीय चिकित्सालय कन्नौद पहुंचे। उक्त गंभीर घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को दी गई एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर से थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 830/2024 धारा 130(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (कन्नीद) केतन अडलक के निर्देशन में 02 विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त 12 बोर कड़ा, 01 खाली खोखा एवं मोबाइर खोखा एवं मोबाइल फोन जप्त किया है।
गिरफ्तार आरोपीयों में विशाल पिता अशोक उम्र 22 साल निवासी फरीदाबाद हरियाणा हात मुकाम संजीवनी नगर थाना खजराना जिला इन्दौर। दीपक पिता मक्षिया उम्र 19 साल निवासी बाघ टांडा जिला धार हाल मुकाम खजराना थाना खजराना जिला इन्दौर। रुकसाना बी पति निसार अली उम्र 42 साल निवासी बीएसएनएल ऑफिस सतवास रोड़ कन्नौद । सिमरन पिता निसार अली उम्र 18 साल निवासी बीएसएनएल ऑफिस सतवास रोड़ कन्नौद ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

पुलिस द्वारा जुएं के अड्डे पर कार्यवाही, कवरेज करनेवाले मिडिया कर्मी के साथ जुआ संचालक द्वारा मारपीट, सभी मिडियाकर्मी पंहुचे थाने

देवास। नवागत पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के आगमन के बाद से असामाजिक तत्वों व अवैध …

error: Content is protected !!