Breaking News

मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 एवं आधार वोटर आईडी संग्रहण प्रशिक्षण बैठक

बागली (सुनील योगी)स्थानीय जनपद परिसर हाल में निर्वाचन तैयारी हेतु आवश्यक प्रशिक्षण बैठक रखी गई उक्त बैठक में मतदाता सूची पुनः निरीक्षण 2023 के विषय में प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एसआर सोलंकी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।बागली विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सभी बीएलओ बैठक में उपस्थित रहे उन्हें निर्वाचन सूची दूरस्थ एवं नाम जोड़ने घटाने की जिम्मेदारी का प्रशिक्षण देते हुए बागली एवं उदय नगर तहसील के सभी 154 मतदान केंद्रों की बीएलओ टीम को निर्देश दिए गए कि 1 जनवरी 2005 के बाद जन्म लिए नागरिक मतदान के हकदार है उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाए । जिला एडीएम महेंद्र सिंह कवचे की उपस्थिति में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में अगस्त 2022 के बाद से वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के निर्देश दिए इसी अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा बागली क्षेत्र के 27 बीएलओ जिन्होंने 93% आधार संग्रहित कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया उक्त प्रशिक्षण निर्वाचन शाखा के प्रहलाद चावड़ा ने दिया इसी अवसर पर निर्वाचन शाखा से जुड़े नवनीत व्यास,अनिल मकवाना,देवेंद्र परमार उपस्थित रहे। 27बीएलओ का जो शिक्षक है उनके सम्मान पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बुरहानुद्दीन बोहरा ने बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन हमारा कर्तव्य कार्य है इसलिए सभी बीएलओ मेहनत लगन के साथ ईमानदारी से निर्वाचन कार्य को पूरा करें।
बागली अनुभाग अधिकारी एसआर सोलंकी ने सभी सम्मानित बीएलओ के साथ कार्यरत बीएलओ को भी बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस कार्य को पूरा करेंगे ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!