Breaking News

बैकुंठ चतुर्दशी पर बुधनी में होगा अन्नकूट महोत्सव भंडारा

बागली/बुधनी(सुनील योगी)। बागली जटाशंकर ब्रह्मलीन महंत केशवदास जी महाराज की सदा प्रेरणा से और उनकी मंशा अनुसार 52 वर्ष पूर्व बुधनी राधाकृष्ण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत की थी। जिसका निर्वहन वर्तमान में भी हो रहा है । बुधनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन बाबा केशवदास जी की प्रतिमा भी स्थापित है। बागली क्षेत्र से कई श्रद्धालु विशेष अवसर पर यहां शामिल होते हैं । वर्तमान जटाशंकर महंत बद्रीदास जी महाराज के सानिध्य में राधाकृष्ण सेवा समिति बुधनी द्वारा वैकुंठ चतुर्दशी अवसर पर दोपहर 2:00 से अन्नकूट महोत्सव आयोजित क्या है। मंदिर के महंत अयोध्या दास महाराज ने बताया कि बाबा केशवदास जी की प्रेरणा से यह 52 वर्ष है। भंडारे के दौरान दूरदराज से आए साधु संतों का स्वागत अभिनंदन किया जाता है और विदाई दी जाती है। इस अन्नकूट महोत्सव भंडारे में सभी आमंत्रित हैं 7 नवंबर सोमवार को इसका सफल आयोजन संपन्न होगा।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!