देवास । कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के शत-प्रतिशत निराकरण के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान,अपर कलेक्टर महेंद्रसिंह कवचे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने शिविर में प्राप्त आवेदनों, निराकृत और लम्बित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री शुक्ला ने शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर खाद्य, मत्सय पालन, स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री कवचे को दिये। सामाजिक न्याय अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा योजना अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में रूचि नहीं लेने पर प्रमुख सचिव को डीओ लेटर लिखने और दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री कवचे को दिये।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि योजना से संबंधित विभाग के अधिकारी की जवाबदारी है कि शत-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण हो। शिविर में प्राप्त आवेदनों को लम्बित नहीं रखे। आवेदन लम्बित रहने पर संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। जिलास्तर पर जिला पंचायत कार्यालय में सेटअप बनाए, शिविरों में प्राप्त आवेदनों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें। अभियान में ज्यादा समय नहीं बचा है। आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकृत करें। स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा आवेदन लम्बित है। शिविरों में आयुष्मान कार्ड के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आये है।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जिले में आयोजित शिविरों में 61 हजार 620 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें 16 हजार 104 आवेदन अभी तक निराकृत हो गए हैं। जिले में आवेदनों का निराकरण प्रतिशत कम है। अभियान चलाए और अधिक से अधिक आवेदनों को निराकृत करें। नामांकन,बटवारा,सीमांकन,नक्शा शुद्धिकरण,पीएम/सीएम किसान योजना में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …