Breaking News

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित, देवास जिले के 10 हजार श्रद्धालु महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम में करेंगे सहभागिता, जिले के मंदिरों में होंगे भजन, पूजन, कीर्तन, आरती, धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम

देवास कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान,अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्रसिंह कवचे,एसडीएम देवास प्रदीप सोनी,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 11 अक्‍टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। जिले से 10 हजार श्रद्धालु महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जायेंगे। श्रद्धालुओं के लिए 200 बसों की व्‍यवस्‍था की गई है। उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण साथ ही देवास जिले में भी मंदिरों में भजन,पूजन,कीर्तन,आरती,धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि जिले में मंदिरो में कार्यक्रम आयोजित करें। श्री महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम लाईव दिखाने के लिए मंदिरों में टीवी, एलईडी की व्यवस्था करें। जिले के महत्‍वपूर्ण मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी फोटो,वीडियों 12 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भेजें। पूरे जिले में सांस्‍कृतिक माहौल निर्मित करें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि योजना से संबंधित विभाग के अधिकारी की जवाबदारी है कि शत-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण हो। शिविर में प्राप्‍त आवेदनों को लम्बित नहीं रखे। मध्‍य प्रदेश स्‍थापना दिवस 01 नवंबर को पूरे प्रदेश सहित जिले में भी हितग्राहियों को हितलाभ, प्रमाण-पत्र वितरित किया जाएगा। जिले में आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए विकासखण्‍डों में लगातार अभियान चलाएं।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि जिले में पात्रता पर्ची बनाने के लिए 14 अक्टूबर को महा-अभियान चलाया जाये। नामांकन, बंटवारा, सीमांकन के लिए विशेष कैंप लगाएं। ग्रामों में बी1 का वाचन करें। जिले के किसानों को पीएम किसान, सीएम किसान योजनाओं का लाभ देकर जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि 12 अक्‍टूबर को मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संबल 2.0 योजना को लांच करेंगे। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान जिले के हितग्राही से संवाद भी करेंगे। संबंधित विभाग कार्यक्रम के संबंध में तैयारियां कर लें।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभाग वार समीक्षा कर सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि 100 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। समय-सीमा संबंधी प्रकरणों को भी शीघ्र निराकृत करें।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!