देवास/टोंकखुर्द । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण,परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 16.05.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर,सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती वंदना पांडेय के मार्गदर्शन में एवं दबिश प्रभारी सुश्री राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व मे वृत्त टोंकखुर्द के इलियासखेड़ी कंजर डेरा एवं चौबारा कंजर डेरों में आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अलसुबह दबिश दी गई तो डेरे के लोग जो भट्टिया चलाकर कच्ची शराब बनाते हैं दूर से आबकारी अमले को देखकर जंगल में भाग गए,फिर सर्चिंग करने पर 5500 किलो ग्राम महुआ लाहन जमीन में गड़े ड्रमों से बरामद हुआ जिसे मौके पर विधिवत नष्ट किया गया तथा 85 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई,कार्यवाही में कुल 10 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 ) के तहत कायम कर विवेचना में लिया गए,जप्त सामग्री का बाजार मूल्य
292000/ रूपये है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, निधि शर्मा,डीपी सिंह,विजय कुचेरिया,दिनेश भार्गव प्रधान आरक्षक विष्णुप्रसाद कलोसिया,राजाराम,दीपक धुरिया, आरक्षक अशोक सेन,बालकृष्ण जायसवाल,अरविंद,नितिन सोनी,दीपक टटवाड़े,विकास गौतम,राजेश जोशी,संगीता यादव नगर सैनिक केदार चौधरी,संजय शर्मा एवं किशोर सम्मिलित थे।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …