भौरासा (अभयदेव नागर)। बिजली संकट देशभर में कोयले की कमी को लेकर देखा जा रहा है नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब यह संकट दिख रहा है नगर में दिन भर में कई बार थोड़ी थोड़ी देर के लिए लाइट जा रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं,बीते कुछ सालों में बिजली व्यवस्था ठीक हो गई थी लाइट जाना कम हो गया था, यही कारण है कि कई घरों में इनवर्टर की रिपेयरिंग तक नहीं हुई थी लेकिन इन दिनों नगर सहित ग्रामीण इलाकों में बत्ती गुल हो रही है। कुछ देर के लिए ही लाइट जाती और फिर वापस आ जाती है यह क्रम दिनभर में कई बार दोहराया जा रहा है जिससे नागरिक परेशान हो रहे हैं,रात में भी लाइट बार-बार जाती है जिसके कारण नागरिकों की नींद में खलल हो रहा है, गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा बारिश के पहले मेंटेनेंस किया जाता है लेकिन फिलहाल मेंटेनेंस भी कुछ खास नहीं हो रहा है, इसके बावजूद दिनभर लाइट जाती है और परेशानी का कारण बन जाती है वही रात में भी घंटो घंटो अघोषित कटौती हो रही है। जिसका विरोध करने कांग्रेस मैदान में उतरी व नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचंद्र ईनानी के नेतृत्व में ज्ञापन प्रस्तुत करने पहुंचे जहां सहायक यंत्री कैलाश चोपड़ा को सांकेतिक रूप से मोमबत्ती भेट कर बिजली कटौती का विरोध जताया व भोरासा नगर टप्पा होने के कारण यह कटौती नहीं की जाए। ऐसी मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमे ज्ञापन का वाचन प्रकाश मंत्री ने किया वही कार्यक्रम में आभार नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचंद ईनानी ने माना।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …