देवास । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 16.05.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में वृत्त देवास बी के वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डीपी सिंह द्वारा मुखबिर सूचना पर सिरोलिया केलोद मार्ग पर नाका लगाकर सूचना में वर्णित वाहन कार शेवरलेट कंपनी की क्रमांक डी एल 9सी टी 5502 को रोका गया जिसमें चालक एवं एक व्यक्ति ओर था जो कुदकर भागने लगे जिसमे से चालक को आबकारी टीम द्वारा पीछा करके पकड़ लिया गया,तथा दूसरा व्यक्ति भागकर फरार हो गया जो कि पकड़े गए व्यक्ति के बताए अनुसार सचिन पटेल निवासी ग्राम पटाड़ी जिला देवास था जिसकी तलाश जारी है,फिर वाहन की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 180 बल्क लीटर बरामद की गई जो चालक पवन पिता खेमसिंह पटेल निवासी ग्राम सुनवानी देवास एवं फरार आरोपी द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन की जा रही थी , जिनके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, कार्यवाही में जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 357000 रूपये है ।
आज की कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,आरक्षक नितिन सोनी,सैनिक केदार चौधरी सम्मिलित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …