चिड़ावाद (नन्नू पटेल)। शुक्रवार को टोंकखुर्द विकासखंड में विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया मेलें की अध्यक्षता तहसीलदार श्रीमती राधामहंत एवं मुख्य अतिथि विमल सांखला विशेष अतिथि श्रीमती स्मिता रावल सीएमओ नगर पंचायत टोंकखुर्द ने की। टीएलएम मेले का आयोजन श्रीमती शीला मेरावी बीआरसी के मार्गदर्शन में हुआ। मेले में विकासखंड टोंकखुर्द के चयनित स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अपने अपने विद्यालय की ओर से टीएलएम सामग्री का प्रदर्शन किया गया,इसमें मुख्यतः हिंदी विज्ञान एवं गणित केटीएलएम प्रस्तुत किए गए मेले में चयनीत शिक्षकों का पीएम जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मेले के आयोजन में सभी बीएससी छात्र शेखर देथलिया,मुकेश गोयल,मनोज बैरागी,धर्मेंद्रसिंह,सिंगाराम,लखन चौहान टीएलएम सामग्री का अवलोकन कर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया,कार्यक्रम का संचालन मनोहरसिंह सेंधव द्वारा एवं आभार कमलसिंह टांक द्वारा प्रकट किया गया मेले की व्यवस्था राजकुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …