देवास। इन्दौर भोपाल बायापास स्थित शंकरगढ पहाडी पर 12 मार्च शनिवार से 16 मार्च तक एडवेंचर फेस्ट प्रारंभ होने जा रहा है। एडवेंचर फेस्ट का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार,सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी के द्वारा पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,पूर्व सभापति अंसार एहमद,जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल के साथ शनिवार को प्रात: 9 बजे किया जावेगा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला,पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयालसिह,डीएफओ.पीएन. मिश्रा,अपर कलेक्टर महेन्द्रसिह कवचे,एसडीएम प्रदीप सोनी, नगरनिगम आयुक्त विशालसिह चौहान उपस्थित रहेगें। शनिवार को एडवेंचर फेस्ट के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियो के अन्तर्गत सुगम संगीत के साथ नृत्य,कथक नृत्य,मलखम्ब,कराटे का अयोजन होगा। आयुक्त ने बताया कि एडेवेंचर फेस्ट आयोजन स्थल शंकरगढ पहाडी पर जाने के लिए मुख्य बसस्टेण्ड,विकास नगर चौराहा व बालगढ मॉडल स्कुल चौराहा से पहाडी पर जाने के लिए प्रात: 8 बजे से निरंतर सिटी बस सशुल्क चलाई जावेगी।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …