Breaking News

शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन करदाता अपने करों का भुगतान कर नियमानुसार दी जा रही छूट का लाभ उठाएं

देवास । आज 12 मार्च (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत मे संपत्तिकर,जलकर के बकाया करो के भुगतान पर नियमानुसार छूट दी जा रही है। करदाताओ को अपने बकाया करो के भुगतान के लिए संपत्त्किर व जलकर जमा कराने हेतु निगम कार्यालय सहित न्यायालय परिसर व झोन क्रमांक 1 माताजी सीढी द्वार के सामने स्थित भगवती द्वार सराय तथा झोन क्रमांक 2 ईटावा बसस्टेण्ड उज्जैन रोड़ के कार्यालय मे करदाता अपने करो का भुगतान कर सकते है। निगम कार्यालय मे संपत्तिकर के 6 काउंटर तथा जलकर के 9 काउंटर एवं निगम स्वामित्व की दुकान किराया फीस का 1 काउंटर तथा लायेसेंस फीस का 1 काउंटर रहेगा। इसी प्रकार न्यायालय परिसर मे संपत्तिकर के 2 काउंटर, जलकर के 4 काउंटर रहेगें। प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान ने बताया कि निगम के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इन काउंटरो पर करदाताओ के बकाया करो को जमा करवाने मे सहयोग करेगें। इन स्थानो पर करदाताओ की सुविधाओ हेतु बैठक व्यवस्था के साथ ही शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था भी की जावेगी। आयुक्त विशालसिह चौहान ने संपत्तिकर,जलकर,व निगम संबंधी अन्य करो के करदाताओ से अपील की है कि वे 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत मे अपने करो का भुगतान कर नियमानुसार दी जा रही छूट का लाभ उठाएं,जिन बकायादारो द्वारा आयोजित लोक अदालत मे अपने करो का भुगतान नही किया जाता है तो भूमि,भवन पर कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी बकाया करदाता की होगी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!