Breaking News

रिश्वत का आरोप लगाकर अतिक्रमणकारी पंहुचा जनसुनवाई में…


देवास । जनसुनवाई देवास मे के समक्ष कलेक्टर करनावद निवासी कलाबाई पति बाबुलाल ने आवेदन देकर बताया कि उसे प्रधान मंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनाने के लिये पात्र हितग्राही के रूप में 1 लाख रूपये कि पहली किस्त दी गई जिसका उपयोग उसने मकान बनाने मे कर लिया गया है। उसके पास मे उसकी पुत्री सुनिता पति संतोष प्रजापत का मकान लगभग 20 साल से बना है उसके आगे रहने वाले मनोहर पिता नारायण प्रजापत द्वारा अतिक्रमण की झूठी शिकायत करने पर मेरी पुत्री के मकान के आगे का भाग को तुडवाने के लिये मुझ पर दबाव बनाने के लिये और 20 हजार रूपये रिश्वत मेरे द्वारा नहीं देने पर नगर परिषद करनावद द्वारा मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है।
मेरे द्वारा बार बार कहा कि बाकी किस्त मुझे दे लेकिन परिषद के अधिकारी/कर्मचारी ने हर बार टाल-मटोल करते हुए मुझे कहा कि तुम्हारी पुत्री सुनिता पति संतोष प्रजापत के मकान के आगे के भाग को तुडवाओ या हमे 20 हजार रूपये दोगे तो ही तुम्हें बाकी किस्त देंगे वर्ना दी गई किस्त भी वापस देनी पडेगी ।
इस संबंध में जब हमारे प्रतिनिधि ने नगर परिषद सीएमओ से चर्चा की तो बताया गया कि रिश्वत की निराधार बात है हमारे आफिस से किसी ने भी रिश्वत नहीं मांगी, जबकि इनका कुछ हिस्सा अतिक्रमण मे है जिसे तोड़ने के लिए इन्हें हमारे कर्मचारी और पार्षद द्वारा भी समझाया गया….सीएमओ मुरली राठौर

About chhatrapati

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!