Breaking News

एक वकील पत्नी ने अपने ही पति से प्रताड़ित होकर पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग

देवास (सलीम मंसूरी) । देवास जिले की बागली तहसील की महिला एडवोकेट शबनम शेख ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष लगाई अपनी जान की गुहार। महिला एडवोकेट शबनम शेख ने बताया कि मैं बागली तहसील में न्यायालय में वकालात का व्यवसाय करती हूं,मेरे पति जफर हुसैन उर्फ जफर सुपारी और उनके घर वालों ने मुझे 50लाख रुपए की मांग कर रहे हैं तथा मेरे साथ मारपीट की जा रही है जिसकी शिकायत मैंने बागली थाने पर दहेज प्रताडना की है। मेरे पति और उनके घरवाले रिपोर्ट वापस लेने के लिए मुझपर दबाव बना रहे हैं, मेरे पति कई दिनों से मुझे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। इसके पहले भी एक महिला ने आत्महत्या कर ली जिसका प्रकरण देवास न्यायालय में चल रहा है जफर सुपारी ने लोगों से बहुत कर्ज ले रखा है और मैं काफी रुपये दे चुकी हूं,उसके बाद भी वह मुझे रुपयों के लिए गाली गलौज मारपीट करता हैं और मेरे खिलाफ झूठी झूठी शिकायत करता है और मुझे इंस्टाग्राम फेसबुक के द्वारा मेरी छवि धुमिल की जा रही है और लोगों से कहता है कि जबतक यहां मुझे चार करोड़ रुपए नहीं देती तबतक मैं इसका पीछा नहीं छोडूंगा। इसी को लेकर में पुलिस अधीक्षक के पास आई हूं । मै पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग करती हूं कि मेरे पति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

About chhatrapati

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!