Breaking News

आमने सामने की टक्कर से दो लोग घायल

कन्नौद (दीपक धूत)। मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर,दो घायलों को किया इंदौर रेफर कन्नौद शुक्रवार सुबह 9:00 बजे के लगभग इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर ननासा के समीप तोमर कृषि फार्म के सामने ग्राम कोठडा के अजय,तथा समीर पिता शब्बीर दोनों अपनी मोटरसाइकिल प्लैटिना से खातेगांव की ओर जा रहे इसी बीच खातेगांव की ओर से पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक MP47MM8262 से आ रहे मोटरसाइकिल सवार लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए । प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रैफर किया गया । अजय के भाई मनीष चौहान ने कन्नौद पुलिस को इस मामले की सूचना दी । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!