Breaking News

पुलिस सिविल लाइन थाना ने वाहन चोरों को पकड़कर तीन वाहन जप्त किएं

देवास। नगर पुलिस अधिक्षक विवेकसिंह चौहान द्वारा शहर देवास में चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान,संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चेकिंग अभियान मे थाना प्रभारी सिविल लाईन संजयसिंह के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.03.2023 को पुलिस सहायता केन्द्र इटावा के सामने वाहन चेकिंग टेक्नीकल साफ्टवेयर वीडीपी.पोर्टल से चेकिंग करते दो अलग-अलग मोटर साइकल हिरो एचएफ डिलक्स बिना नम्बर प्लेटो की रोककर रजिस्ट्रेशन,बीमा व लायसेंस आदि कागजात पूछताछ करते दोनो ने ही कागजात व लायसेंस नहीं बताये व उक्त वाहन स्वयं के नामो से होना बताया जिनसे स्वयं के नामपता पूछते एक व्यक्ति ने अपना नाम कपिल उर्फ अमृत चौहान पिता भागीरथ चौहान जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी ग्राम झरनावदा थाना तराना जिला उज्जैन वर्तमान पता सुरेन्द्र का मकान,सर्वोदय नगर देवास का होना बताया। उक्त वाहन को चेचिस नं. MBLHAR056J9A21421 से साफ्टवेयर वी.डी.पी.पोर्टल पर चेक करते उक्त वाहन महेश पिता पर्वतसिह मालवीय निवासी म.नं.83,राधागंज रोड़,चामुण्डापुरी देवास की होना पाया गया । उक्त मोटर सायकिल को चोरी की शंका में होने से धारा 41 ( 1 ) 4, 102 जा. फौ. व 379 भादवि की कार्यवाही कर मोटर सायकिल को जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बबलु उर्फ बाबुदास बैरागी पिता संतोषदास बैरागी उम्र 25 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास, सर्वोदय नगर देवास का होना बताया। उक्त वाहन को चेचिस नं.MBLHAW 14XLGJ12594 से साफ्टवेयर वी.डी.पी. पोर्टल पर चेक करते उक्त वाहन बृजलाल पिता हरिलाल सोलंकी निवासी 15,शीतलामाता मंदिर के पास,निपानिया अजीजखेड़ी देवास की होना पाया गया । उक्त मोटर सायकिल को भी चोरी की शंका में होने से धारा 41 ( 1 ) 4, 102 जा.फौ. व 379 भादवि की कार्यवाही कर मोटर सायकिल को जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों व अपराध के संबंध में पूछताछ करते आज से लगभग चार माह पूर्व मेढकीचक देवास से भी एक मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो भी चोरी करना बताया हैं। जो उक्त वाहनमोटर सायकल हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो जिसका रजिस्ट्रेशनक्रमांक – MP41MT8488 चेचिस नं. MBL HA10BFFHA 16575, इंजन नं. HA10ERFHA622114 को थाना हाजा के अपराध क्रमांक – 530/2022 धारा 379 भादवि में जप्त की गई हैं।
उक्त आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर विस्तृत पुछताछ करने पर उक्त आरोपिया द्वारा उक्त वाहन शहर व जिला देवास एवं आसपास के क्षेत्र से मोटर साइकल वाहन विगत 2-3 वर्षो से वाहन चोरी करना बताया। आरोपियों से थाना क्षेत्र में आसपास शहर देवास व अन्य क्षेत्रो में चोरी गये वाहनो एवं वाहन चोरी में अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। वर्तमान मे उक्त आरोपी गणो से कुल तीन मोटर साइकल वाहन चोरी के कीमती करीबन एक लाख 80 हजार रूपये के जप्त किये गये हैं। उक्त आरोपीगणो को कल न्यायालय में पेश किया जावेगा।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!