कन्नौद (दीपक धूत)। नगर एवं क्षेत्र के हनुमान भक्तों के सहयोग से पुरानी जेल परिसर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धारकिया गया इसी तारतम्य में 31 मार्च से 6 अप्रैल तक हनुमान जी महाराज के दरबार में हरिहर महायज्ञ एवं हनुमंत शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम यज्ञाचार्य पंडित शिरिष शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया जावेगा । 31 मार्च को तालाब हनुमान मंदिर से दोपहर 3 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी,इसी दिन से ही पंच कुंडात्मक श्री हरिहर महायज्ञ भी प्रारंभ होगा। प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से यज्ञ एवं पूजन तथा दोपहर को पुनः 3 बजे से यज्ञ पूजन होगा, 1 से 5 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 तक श्री शंकराचार्य जी के साथ ही संतों के प्रवचन भी होंगे । 6 अप्रैल को यज्ञ नारायण की पूर्णाहुति,महा आरती के बाद महा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । हनुमान भक्तों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इस होने वाले धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेवे । उक्त धार्मिक आयोजन को लेकर गुरुवार रात्रि हनुमान मंदिर में हनुमान भक्तों की एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें सभी भक्तों ने होने वाले कार्यक्रम को लेकर अपने अपने सुझाव दिए ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …