देवास/सोनकच्छ । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण,परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 13.04.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डे के मार्गदर्शन मे वृत्त सोनकच्छ मे ग्राम ओड कंजर डेरा मे एवं ग्राम ओड मे तालाब के पास जंगलो मे एवं ग्राम बाबई मे कार्यवाही की गई । कार्यवाही में कुल 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा,एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साईकिल जप्त कि गई एवं लगभग 1800 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त कर विधिवत नष्ट किया गया । जप्त समस्त सामग्री की कीमत 125000 रु है । कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई एवं आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदिया एवं विकास गौतम सम्मिलित थे।
Check Also
पुलिस द्वारा जुएं के अड्डे पर कार्यवाही, कवरेज करनेवाले मिडिया कर्मी के साथ जुआ संचालक द्वारा मारपीट, सभी मिडियाकर्मी पंहुचे थाने
देवास। नवागत पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के आगमन के बाद से असामाजिक तत्वों व अवैध …