Breaking News

युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस ने फैंका सांसद के चित्र पर गोबर

ंं

देवास । कांग्रेस कार्यालय जवाहर चौक पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह गौड़ के नेतृत्व में बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के बयान का विरोध करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल की फोटो पर कांग्रेस नेत्रियों रेखा वर्मा,वंदना पांडे,ललीना सारोलिया एवं साधना प्रजापति के द्वारा गोबर फेंका गया ।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह गौड़ ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का कमर तोड़ रखा है। महंगाई की मार से बचने के लिए अब बीजेपी की एक महिला सांसद ने लोगों को आत्मनिर्भर होने का सुझाव दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि गोबर से चूल्हा जलाकर आत्मनिर्भर बनो, सिलेंडर चाहे जितना महंगा हो जाए फर्क नहीं पड़ेगा। यह आइडिया हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने दिया है। दुग्गल कहती हैं कि’प्रधानमंत्री बार-बार कहते हैं आत्मनिर्भर भारत। क्या है आत्मनिर्भर भारत? अरे अपने गांव के गोबर से घर का चूल्हा जलाओ। हो गया आत्मनिर्भर। अब सिलेंडर चाहे एक हजार हो या दो हजार फर्क नहीं पड़ना। गौड़ ने कहा कि अगर गोबर से चूल्हा जलाकर हमारा देश आत्मनिर्भर बनने वाला है तो माननीय प्रधानमंत्री क्यो करोड़ो अरबो रुपये प्रधानमंत्री उज्वला ज्योति योजनाओं पर किस लिए खर्च कर रहे हैं। मोहतरमा कहना क्या चाहती है मोदी जी बोलते हैं महिलाओं को चूल्हे से छुटकारा दिलाने के लिए उज्जवला योजना लेकर आए है और आप वापस चूल्हा जलाने को बोल रही है जनता को अनारकली बना दो, ना जीने दो,ना मरने दो।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मनोज रजानी आदि उपस्थित थे। जानकारी जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने दी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!