Breaking News

बंदूक की नोक पर मक्सी रोड़ पर नकाबपोश बदमाशों ने लूटा पेट्रोल पंम्प….


देवास । मक्सी रोड़ कलमा के पास चार अज्ञात बदमाशों ने रात को पेट्रोल पंप लूट लिया। पेट्रोल पंप पर कार पहुंची तो कर्मचारी पेट्रोल डालने के लिए आगे बडे लेकिन कार से उतरे नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक अडाई तो कर्मचारियों के होश उड गए। पंप पर मौजूद कर्मचारी कुछ समझते उसके पहले बदमाश लूट की वारदात करके फरार हो गए । पुलिस ने बदमाशों को पकडने के लिए घेराबंदी लगाई हैं। लूट की ये वारदात टोंककलां के करीब कलमा में हुई। रात 8.30 बजे के करीब कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जियो के पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया। बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों को डराया धमकाया तथा उनके मोबाइल छीन लिए। तैयारी से आए बदमाशों ने बिना देरी किए पेट्रोल पंप के आफिस में कब्जा जमाया और रुपए निकालकर कार से फरार हो गए । टोंककलां चौकी को जैसे ही कलमा के पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकडने के लिए सभी रास्तों पर पुलिस ने अपनी घेराबंदी डाल दी है।

About chhatrapati

Check Also

कथा वाचक देविका पटेल को स्थानीय युवकों ने रोका, बोले ब्राह्मण नहीं हो, कथा नहीं सुना सकती, पुलिस ने अब सात युवकों पर किया केस दर्ज

जबलपुर । महिला कथावाचक का उसकी जाति के आधार पर विरोध करने वाले युवकों पर …