Breaking News

आनंद उर्फ छोटू हत्याकांड के मुख्य आरोपी का कोतवाली से घटनास्थल तक जुलूस निकाला


देवास। गत माह 18 जनवरी को कुम्हार गली में हुई हत्या के बाद फरार आरोपियों ने कल न्यायालय में समर्पण किया था। आज कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों का थाने से घटना स्थल तक जुलूस निकाला। इस दौरान मृतक के परिजन जूलुस के पीछे चल रहे थे और नारेबाजी कर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों को घटना स्थल से एबी रोड़ होते हुए कोतवाली थाने लेकर आई। प्रकरण में अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गत माह 18 जनवरी को रुपयों के लेनदेन को लेकर कुम्हार गली में आनंद उर्फ छोटू पिता दिनेश कहार उम्र 30 वर्ष की हत्या हो गई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार है जिसमें जिसमें सोनू पिता जगदीश रायकवार निवासी भेरुगढ़, महेंद्र पिता अमरजीत सिंह निवासी गायत्री नगर,दीपक पिता विठ्ठल काले निवासी अमृत नगर,सुनील पिता गोर्वधन लाल सोलंकी निवासी शिमला कॉलोनी स्टेशन रोड़,राजकपूर पिता समंदर निवासी जेतपुरा,संजय कहार मुख आरोपी रुपेश कहार व विकास उर्फ विक्की चौहान है। गौरतलब है कि प्रकरण के दो मुख्य आरोपी रुपेश कहार व विक्की ठाकुर फरार थे। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर ईनाम भी घोषित किया था किंतु आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आए,लेकिन मंगलवार सुबह रुपेश कहार और विकास उर्फ विक्की चौहान ने खुद मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी डॉ.रविकांत सोलंकी की कोर्ट में समर्पण कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय से गिरफ्तार कर 5 दिनों का रिमांड मांगा है। आज दोपहर में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण के दोनों मुख्य आरोपियों का कोतवाली थाने से घटना स्थल कुम्हार गली तक जुलूस निकाला था।
अब तक 8 आरोपी गिरफ्त में 2 आरोपी शेष:—-
कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि पिछले दिनों हुई हत्याकांड में दो आरोपी पुलिस रिमांड पर है पुलिस आरोपियों को घटना स्थल पर अन्य चीजें बरामद करनी थी इसलिए आरोपियों को ले जाया गया था। आरोपियों से पूछताछ भी जारी है, इस दौरान कुछ लोगों की भीड़ थी जो अपनी प्रतिक्रिया दे रही थी। आरोपियों की सुरक्षा भी अनिवार्य है इसलिए प्रतिक्रिया दे रहे लोगोंं को मना भी किया गया था कि यह एक प्रक्रिया है इसमें व्यवधान ना डालें। प्रकरण में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है दो आरोपी और शेष है। आरोपियों को जिसने मदद की है उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें एक पिस्टल मय कारतूस के जब्त की है।
पुलिस के सराहनीय कार्य :-
समाज के यशवंत कहार ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस से हमने कल आग्रह किया था, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर की रिजल्ट दे दिया है। पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। पुलिस से इतना और चाहते हैं कि आरोपियों को सख्त सजा मिले। आरोपी रुपेश कहार ब्याजखोर है उसे समाज भी बाहर करेगा। आरोपी रुपेश अगर वर्षों के बाद जेल से छुटकर आएगा तो लोगों को डराकर रखेगा,इसलिए प्रशासन से मांग है कि इसे सख्त सजा मिले।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

महाशिवरात्रि पर हुई बाबा महांकाल की विशेष भस्मारती, अवंतिकानाथ का आशीर्वाद पाने उमडा जनसैलाब

उज्जैन । महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती हुई। रात …

error: Content is protected !!