Breaking News

क्षिप्रा हा.सें स्कूल में धुमधाम से मनाया गया गंणतंत्र दिवस


क्षिप्रा। हायर सेकण्डरी स्कूल मे गणतंत्र दिवस बड़े ही उल्लास से मनाया गया,74 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कैडल मार्च शाला परिसर मे लोगो और छात्रछात्राओं ने मिलकर निकला साथ ही परिसर मे शानदार लाइटिंग भी और आतिशबाजी भी हुई। प्रातः 8 बजे शाला परिसर मे सुकलिया क्षिप्रा ग्राम पंचायत के सरपंच विश्वास उपाध्याय और संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय गान के बाद,स्कूल से प्रभातफेरी गाँव के विभिन्न मार्गो से होती हुई हाट मैदान गई,वहा से सुकलिया नवीन शाला भवन तक गई, वहा से पंचायत भवन होती हुई वापस शाला परिसर मे आई, जहा पर संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जय हिंद ग्रुप के लीडर सेना से सेवानिवृत फौजी का सम्मान किया। साथ ही पूर्व खेल अधिकारी क्षिप्रा मे रहे ओर एक वर्ष पूर्व ही अपनी सेवा के १५ वर्ष क्षिप्रा मे देने के बाद रिटायर्ड हुए खेल गुरु सलीम शेख का सम्मान किया। इस अवसर पर प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने कहा कि आज की प्रभातफेरी क्षिप्रा मे ऐतिहासिक रही पहली बार इतनी बड़ी संख्या मे बच्चे ओर जन प्रतिनिधि इस प्रभात फेरी मे आये गाजे बाजे के साथ घोड़े पर रानी लक्ष्मी बाई सरदार भगतसिंह,ओर बग्गी मे भारत माता,भीमराव अम्बेडकर,सुभाषचंद्र बोस,कई स्वतंत्रता सेनानी के रोल मे विद्यार्थियों ने अपनी वेश भूषा पहनी थी साथ ही कमांडो का दल,एनएसएस.का दल,स्काउट का दल,स्पोर्ट्स के खिलाड़ी कई प्रकार की फेंसी ड्रेस मे इस बार छात्र छात्राएँ आयी ओर रेली मे शामिल हुई,साथ ही और भी विभाग के लोग रेली मे थे,शिक्षा विभाग से स्कूल ओर संकुल से कई शिक्षक रेली मे आए शाला परिसर से सर्वश्री प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी,कैलाश चंद्र सोनी,बाबूलाल पटेल,साबिर शेख,जितेंद्र मालवीय ,कृष्णकांत शर्मा,रजनीश मलतारे,अर्जुन बेस,बीएल मंडलोई ,कमलदीप बैरागी,सलीम शेख,प्रवीण आशापूरे,नानूराम वर्मा रिजवान,विशेष बैरागी,मनीष दीक्षित,दशरथ महिला शिक्षिकाओं मे राजश्री चिंचोलीकर,कुसुम सोनी,नीलिमा शाह,रेखासिंह,उमा दुबे वैशाली तावसे,योगेशेवरी निबोरिया,आशा तिवारी,कविता व्यास,शशि नागर,जावेद खान,दीपक परिहार,पुष्पलता मालवीय ,वर्षा कुवाल,रीता ठाकुर,पांसे मैडम,प्रतिभा बिल्लोरे,राजेश बराना अशोक पांचाल आदि प्रभात फेरी मे सम्मलित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!