Breaking News

इनोवेटिव स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस


देवास । इनोवेटिव स्कूल में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया,इस अवसर पर बाल मेले का आयोजन भी किया गया । संस्था के प्राचार्य सय्यद मक़सूद अली ने बताया कि झंडावंदन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अतिथि के रूप विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी और वर्तमान डॉक्टर्स डॉ शादाब शेख(MBBS),डॉ रितु लोधी(BDS),डॉ मुबश्शेरा शेख(BUMS),डॉ तंज़िला खान(BHMS)थे। अतिथियों का स्वागत संस्था सचिव मिर्ज़ा मुशाहिद बैग,अध्यक्ष इशरत अली ,विद्यालय की उपप्राचार्य शबीना सय्यद एवं हेडबॉय शाहिद अंसारी,हेडगर्ल जिया फातिमा द्वारा किया गया । इसके साथ ही वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया । बाल मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ़्त लिया और गेम्स के स्टालों के माध्यम से मनोरंजन किया। इस अवसर पर जमीलउद्दीन शेख,इसहाक कामदार ,हातम दरबार,मांगीलाल लोधी,शाकिर अहमद,शफ़ीक़ अंसारी ,रईस शाह,यूनुस खान,संजय देवल,अर्जुन सोलंकी,साजिद खान,आरिफ मिर्ज़ा,मसरूद्दीन शैख़ सहित पालकगण एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्तिथ थे । कार्यक्रम का संचालन जिया फातिमा और जाहेनूर शेख ने किया एवं आभार सय्यद सदाकत अली ने माना ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!