देवास । आज दिनांक 19/1/ 2023 को कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडे के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी टीम देवास एवम पुलिस थाना बागली के संयुक्त कार्यवाही में ग्राम कामट के जंगलो,नालों में अलग अलग स्थानो पर चलित हाथभट्टी पाई गई एवम ड्रामों में महुवा लाहन गला पाया गया जिसे मौके से नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 6000 लीटर महुवा लाहन एवम 70 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क फ के अंतर्गत 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए । जप्त मदिरा और लाहन का मूल्य लगभग 3,14,000/है । आज की कार्यवाही में वृत बागली अ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया,आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा,आबकारीउप निरीक्षक उमेश स्वर्णकार,आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव,आबकारी उप निरीक्षक डीपी सिंह,उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव,पुलिस थाना बागली से सहायक उप निरीक्षक धनीराम धुर्वे एवम नगर सैनिक 250 प्रेमसिग टैगोर आबकारी मुख्यआरक्षक विष्णु प्रसाद कलोशिया,राजाराम रैकवार,दीपक धुरिया,आबकारी आरक्षक अशोक सेन,बीके जैसवाल,गोविंद बडगोडिया,अरविंद जीनवाल,दीपक तटवाड़े,राजेश जोशी,शनत ओझा,नितिन सोनी,आशीष,विकास गौतम,नगर सैनिक केदार चौधरी संजय शर्मा,किशोर सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …