देवास । देवास शहर एक स्कूल मे चलती कक्षा में छात्र का पानी पीना नागुआर लगा और नव्वी कक्षा के छात्र को ऐसा मारा की छात्र का दांत ही तोड़कर रख दिया। आरोप है कि शिक्षक द्वारा मारपीट करने से छात्र का दांत टूट गया है, जनसुनवाई में शिकायत के बाद कलेक्टर ने डीपीसी को जांच सौंपी है।
जानकारी के अनुसार होली ट्रिनिटी स्कूल की कक्षा नौंवी में पढऩेवाले छात्र सक्षम जैन के साथ मंगलवार सुबह यह घटना हुई। परिजनों को सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे फिर वहां चर्चा के बाद जनसुनवाई में छात्र को लेकर आए जहां शिकायती आवेदन दिया गया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के पास मामला आया तो उन्होंने कहा आजकल शिक्षक मारते कहां है, इस पर छात्र व परिजन ने कहा मारा है दांत टूट गया है। इसके बाद कलेक्टर ने नवागत डीपीसी पीके जैन को बुलवाया और मामले में जांच करने के लिए कहा। डीपीसी ने कहा अभी जाना है तो कलेक्टर ने कहा तुरंत रवाना हो जाइए, इसके बाद डीपीसी अपने चार पहिया वाहन से छात्र को लेकर होली ट्रिनिटी स्कूल के लिए रवाना हो गए, वहां पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली, सभी संबंधितों से पूछताछ की। उधर होली ट्रिनिटी स्कूल के पीआरओ आर. पांडे ने मीडिया से चर्चा में कहा स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से पूरा मामला देख रहा है, कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी। परिजनों के सभी आरोपों की जांच की जाएगी और जो भी सामने आएगा उसके हिसाब से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर छात्र ने कहा स्कूल में कक्षा के दौरान पानी नहीं पीने दिया जाता है, मैं स्टील की बॉटल से पानी पी रहा था तभी टीचर के मारने से दांत टूटा है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …