कन्नौद । गत दिवस बलाई समाज धर्मशाला निर्माण समिति नेमावर का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से यशवंत मालवीय डाबरी को अध्यक्ष चुना गया । तत्पश्चात धर्मशाला संचालित करने के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन बाफुलाल मालवीय(पूर्व जनपद अध्यक्ष) आष्टा की अध्यक्षता में किया गया । देवकरण मालवीय हट पगारिया एवं बोंदरसिंह मालवीय रोलागांव को उपाध्यक्ष,कैलाश मालवीय देवला को सचिव व बबलू मालवीय लोदाबढ़ को कोषाध्यक्ष चुना गया । मनोहरलाल मालवीय छापरी को सह सचिव एवं किशनगोपाल कोगे सतवास,नारायणसिंह गुणवान थुरिया,मांगीलाल मालवीय बचखाल,कैलाश मालवीय जियागांव,सुरेश जाटमोहाई,जगदीश कोगे ओलंबा,जगदीश परमार चांदी,सरदारसिंह मालवीय झाली, सुरेश सरपंच अंबा आदि को संचालक मंडल में सदस्य चुने गये । नेमावर धर्मशाला निर्माण समिति के पूर्व संचालकगण मूल रूप से उपस्थित रहे, पूर्व अध्यक्ष नाथूराम मालवीय बचखाल एवं पूर्व सचिव सुरेश मालवीय जाटमोहाई ने आवक-जावक ब्यौरा देकर नवनियुक्त अध्यक्ष यशवंत मालवीय को साफा पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर के पदभार सुपुर्द कर दिया । इस अवसर पर रमेश मालवीय पूर्व पार्षद कोठरी, छितुसिंह आजनोटिया पूर्व मंडी अध्यक्ष कन्नौद,नारायणसिंह पोलाया पूर्व जनपद उपाध्यक्ष आष्टा,नारायणसिंह नेताजी खड़ीहाट,फूलसिंह सरपंच बगड़ावदा,आत्माराम मालवीय नायब साहब उदयनगर,आष्टा,जावर,कन्नौद,खातेगांव,नसरुल्लागंज, रेहटी,सतवास,बागली,हाटपिपलिया एवं सोनकच्छ सहित ग्यारह तहसील के गणमान्य लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश मालवीय पूर्व पार्षद कोठरी के द्वारा किया गया एवं आभार नेमावर धर्मशाला निर्माण समिति के नवनियुक्त सह सचिव मनोहरलाल मालवीय छापरी के द्वारा व्यक्त किया गया।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …