Breaking News

सुपर मार्केट में आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारंभ, आयुर्वेदिक औषधियां शानदार है मैं भी इलाज लेती हूं.. गायत्रीराजे पवार

देवास (डॉ रईस कुरैशी)। सुपर मार्केट स्थित आयुर्वेदिक औषधालय जो पिछले कई वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा था आज विधायक के अथक प्रयासों से वापस सुसज्जित हुआ और नए औषधियों के साथ आज उसका शुभारंभ विधायक के हाथों हुआ।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम ने बताया कि आयुष विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पधारे देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि आयुर्वेद को अब बेहतर प्रचार-प्रसार की जरूरत है ताकि जनता इस विधा का भरपूर लाभ उठा सकें क्योंकि इससे रोग के साथ-साथ रोगी भी स्वस्थ होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि शहर में नगर निगम की तरफ से आयुष चिकित्सालय का संचालन किया जाएगा जहां निशुल्क रोगियों का इलाज किया जाएगा।
अतिथि के तौर पर उपस्थित आयुष विंग के जिला अध्यक्ष डॉ रईस कुरैशी ने इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार से निवेदन किया कि नगर निगम के द्वारा संचालित किए जाने वाले मोहल्ला क्लिनिक्स पर आयुष विधा से जुड़े चिकित्सकों को नियुक्त किया जाए जिससे जनता भी लाभान्वित हो सके, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, और यूनानी पैथीयो का बेहतर प्रचार-प्रसार भी हो सके और नए चिकित्सकों को भी बेहतर रोजगार मिल सके जिस पर सहमति जताते हुए विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि हम व्यवस्था बनाएंगे कि हफ्ते में दो या तीन दिन आयुष चिकित्सकों के निर्धारित करें जहां वह अपनी अपनी पेथीयों में शहरवासियों का बेहतर इलाज कर सके और लोग भी अपने हिसाब से अपनी पेथी का चुनाव करके स्वास्थ्य लाभ ले सके।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम ने विधायक गायत्री राजे पवार का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि हमे जब-जब आपकी मदद की जरूरत पड़ी है आपने बड़े ही सहज और सरल तरीके से हमें मदद पहुंचाई है उसी का नतीजा है कि आज हम शहर में दूसरी बड़ी डिस्पेंसरी शुरू कर पा रहे हैं आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा आपसे रहेगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ पीके जैन ने किया एवं अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार क्षेत्रीय पार्षद नितिन अहूजा ने व्यक्त किया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!