देवास । आबकारी विभाग द्वारा 02 जनवरी 2023 से आज दिनांक तक एक सप्ताह में देवास जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गई। जिसमें वृत्त टोंकखुर्द के अंतर्गत आने वाले ग्राम दौताजागीर,चिडावद,टोंककला एवं वृत्त सोनकच्छ के ग्राम औड,जलेरिया,सोनकच्छ में ईंटभटटे के पास तथा वृत्त बागली में धानीघाटी,छोटा-बड़ा लोधी मोहल्ला में दबिश की कार्यवाही करते हुए कुल 34 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 10 पाव प्लेन मंदिरा 02 बियर 202 लीटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा एवं 16 हजार किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। महुआ लहान का मौके पर सेंपल लेकर नष्ट किया गया। साथ ही देवास जिले में स्थित ढाबों/ होटलों में भी लगातार सघन चेंकिग की गई। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेमनारायण यादव,देवेन्द्रप्रताप सिंह,श्रीमती निधि शर्मा,सुश्री राजकुमारी मण्डलोई,दिनेश भार्गव,उमेश स्वर्णकार एवं श्री विजय कुचेरिया शामिल थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …