Breaking News

दुर्घटनाओं के चलते कई परिवार आर्थिक रूप से पिछड़ गए हैं… योगी

बागली (सुनील योगी)। बागली सबडिवीजन की सबसे सुंदर और सुसज्जित नवनिर्मित हाई स्कूल बिल्डिंग सेवनिया खुर्द में गुरुवार को अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को यातायात के संबंध में नियम और जानकारी बताई गई आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्र सेवन्या खुर्द मैं यातायात नियम के संबंध में जानकारी साझा करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश सचिव सुनील योगी आमंत्रित अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रायसिंह चौहान आयोजक स्कूल प्राचार्य महमूद शाह,बागली प्रेसक्लब अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी,प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नेमीचंद भुसारीया, जगदीश राठौर,मोहनलाल मनसारे,पंच सुनील,महेश चौहान, शिक्षिका निशा गुनाया,उपस्थित रहे कार्यशाला में मुख्यअतिथि के रूप में सुनील योगी ने बताया कि दुर्घटना में कई परिवार आर्थिक रूप से परेशानी में आ जाते हैं । दस्तावेजों पूर्णा होने के चलते उन्हें शासकीय सहायता भी नहीं मिल पाती। अन्य वक्ता के रूप में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रायसिंह चौहान ने बताया कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में अतिथियों द्वारा यातायात के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया जो निश्चित रूप से लाभदायक होगा ऐसे ही क्षेत्रों में ऐसी कार्यशाला का आयोजन होना चाहिए जहां पर इसकी आवश्यकता है पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं पंच सुनील बछानीया ने कहा कि स्कूल से छुट्टी होते समय बच्चे कतार बद्ध तरीके से घर पहुंचे अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार के प्राचार्य महमूद शाह ने करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बच्चे 13 वर्ष से 18 वर्ष की उम्र के बीच वाहन चलाना सीख जाते हैं और समय-समय पर उपयोग भी करते हैं जो अनुचित है समय-समय पर इस संबंध में रोक-टोक की जाती है। शासकीय हाई स्कूल सेवनिया खुर्द में आयोजित इस कार्यक्रम में पालक समिति के सदस्य भी आमंत्रित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षक ललित तिवारी ने किया। एवं शिक्षक मोतीलाल सोलंकी ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमें अभी से इसी उम्र में यातायात के नियम पालन करना याद होना चाहिए ताकि आने वाले समय में हम बड़े स्कूल या अन्य स्थान पर आना जाना वहां से करें तो कोई परेशानी नहीं आए तथा 18 वर्ष उम्र पूरी होने के बाद लाइसेंस प्रक्रिया जरूर पूरी करें तब वाहन चलाएं यही बात घर परिवार के सभी सदस्यों को भी बताई जाए। इस अवसर पर बच्चों को नई दुनिया यातायात अभियान की शपथ सुनील योगी द्वारा दिलवाई गई।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!