Breaking News

रामपुरा कामठ मार्ग तीन बार बनने के बाद भी ज्यो का त्यों

बेहरी (सुनील योगी)। चार्डी ग्राम पंचायत अंतर्गत रामपुरा कामठ मार्ग विगत 7 वर्ष में लाखों रुपए रिपेयरिंग के रूप में खर्च कर तीन बार बनाने के बावजूद भी स्थिति बदतर, इस मार्ग का उपयोग ग्राम कामठ खेड़ा, बावड़ी खेड़ा,सहित 50 से अधिक किसान परिवार के लोग करते हैं। किंतु रिपेयरिंग के नाम पर किया गया कार्य मुश्किल से सप्ताह भर भी नहीं टिक पाता और मार्ग वैसी ही स्थिति में आ जाता है जैसा पहले था अभी भी इस मार्ग पर ट्रैक्टर बैलगाड़ी और अन्य बड़े वाहन निकालना किसानों के लिए मुश्किल भरा है मजबूरी में 4 किलोमीटर घूम कर नागरिक गंतव्य स्थान पर पहुंच रहे हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत के नजदीक के किसान प्रताप बछानिया का कहना है । कि यहां पर बड़े पुल की आवश्यकता है लेकिन बार-बार पुलिया का निर्माण होता है और पानी की वजह से वह बह जाती है ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!