देवास। एबी रोड़ सियापुरा स्थित डेयरी फार्म जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है,कुछ वर्ष पुर्व गायों की निर्ममतापूर्वक हत्या करने का मामला खुब सुर्खियों में रहा।अभी ताजा मामला है कंपनी में काम करनेवाली श्रमिक रंजना मालवीय का जिसका काम करते समय मशीन से हाथ कट गया और ऐसे समय मे कंपनी मालिक द्वारा उस गरीब महिला का सहयोग न करते हुए दर दर भटकने को मजबूर कर दिया है।यही नहीं महिला श्रमिक ने जब कलेक्टर से शोषण की शिकायत की तो कलेक्टर ऋषभ गुप्ता की न्याय प्रिय कार्यवाही कर हेल्थ एंड सेफ्टी मे भेजा तो गरीब श्रमिक वर्ग रंजना मालवीय का हेल्ट एंड सेफ्टी नियमों के अनियमितता के कारण श्रम लाभ लेने से वंचित महिला श्रमिक को कलेक्टर ने किया था आश्वस्त,बावजूद महिला के पक्ष मे कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। जबकि कलेक्टर ने पिडिता से श्रम अन्याय करने के मामले में मिल्क प्रोडेट के उत्पादन करने वाली अवैध डेयरी फार्म के खिलाफ कलेक्टर ने जिम्मेदार विभागो को किया था सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित,कलेक्टर के न्याय प्रिय निर्देशन की श्रम व हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग सहित फूड विभाग कर रहा अनसुनी,मामले में घटना स्थल संबंधित थाना क्षेत्र में 297 व 338 के धाराओ में एफआईआर भी हो चुकी है दर्ज,लेकिन अब तक उचित कार्यवाही ना होने पर एसपी डॉ शिवदयाल सिंह के पास पीड़ित परिवार न्याय के लिए पहुंचा,
मामले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पीड़ित भांजी ने मदद की लगाई गुहार,घटनाक्रम से जुड़े ग्राम राबड़ीया के डेरी फार्म मालिक गायों की मौत के प्रकरण में भी विवादित रहनेवाला उद्यमी वरुण अग्रवाल एक बार फिर धन बल से गंभीर मामले में खुदको बचाने का कर रहा है प्रयास ।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …