सलकनपुर (सुनील योगी)। मध्यप्रदेश में माता वैष्णोदेवी जैसी प्रसिद्धि प्राप्त सलकनपुर की बिजासन देवी मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार सही तरीके से 2012 के बाद से शुरू हुआ। पुराने सभी निर्माणों को हटाकर नए निर्माण 1 लाख से अधिक दर्शनार्थी श्रद्धालुओं की दृष्टिगत नजर से किए गए। वर्तमान में यह कार्य अंतिम चरण में है। हाल ही में माता टेकरी दर्शन के लिए आनेवाले से वाहनों रोड़ पर प्रति वाहन ₹10 शुल्क निर्धारित किया है इसके पीछे कारण यह है कि मोटी मोटी जानकारी लग सके कि विशेष पर्व और अन्य दिनों में कितने वाहन वाहन द्वार पर पहुंचते हैं पैदल यात्रियों की संख्या का अनुमान भी लगाया जा रहा है। वर्तमान में यहां पर रुकने के लिए अलग-अलग विश्राम ग्रह बनाए जा रहे हैं। मंदिर परिसर के सामने सुंदर बगीचे निर्माण एवं पौधारोपण से ऊपर का वातावरण शुद्ध ऑक्सीजन युक्त रहता है। श्रद्धालुओं को दूर से ही छायादार डोम का एहसास होने लगता है। आपातकाल में बड़े वाहन सीधे मंदिर परिसर प्रांगण तक पहुंच जाते हैं। देर रात्रि तक दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की गई। वृद्ध एवं असहाय लोगों के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध प्रबंधन द्वारा कराई जाती है। वाहन पार्किंग की अभी पर्याप्त उचित व्यवस्था नहीं है लेकिन निर्माण चल रहा है। पहले रात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या नहीं के बराबर रहती थी लेकिन वर्तमान समय में हजारों की संख्या में श्रद्धालु रात्रि विश्राम भी करते हैं। शिवराजसिंह चौहान के बुधनी क्षेत्र से संबंधित होने की वजह से यहां पर विकास की गति को 9 वर्षों में बेहतर गति मिली है। बाहर से आए श्रद्धालु यहां आकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। हालांकि यह क्षेत्र रेलवे लाइन से नहीं जुड़ा हुआ है शीघ्र ही बुधनी रेलवे लाइन निर्माण में आने से यह स्थान रेल के जरिए पूरे देश से एक साथ जुड़ जाएगा तब पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …