Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर पुष्पा बाई ने अल्प बचत से पति को रोजगार के लिए भेंट किया ई रिक्शा

बागली (सुनील योगी)। मंगलवार को चारबर्ड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत गांव रामपुरा की रहवासी पुष्पाबाई ने अपने पति श्रवण को ई-रिक्शा की चाबी सुपुर्द की। ई-रिक्शा समाज प्रगति सहयोग संस्था द्वारा प्रोत्साहित बागली प्रगति समिति के अंतर्गत संचालित स्थानीय स्तर पर राधा-कृष्ण प्रगति समूह की सदस्य के रूप में स्टेट बैंक आफ इंडिया की वित्तीय सहायता से ई रिक्शा लेकर अपने पति के लिए रोजगार जुटाया। अवसर पर पंचायत सरपंच मांगीलाल बछानिया,गोविंद बैरागी एवं समाज प्रगति सहयोग से जुड़ेमुरलीधर खगड़िया,राजेन्द्र बिरला,धर्मेन्द्र झिलोरिया,रेनुमा मिर्जा,हरेन्द्र पाण्डे,धनपाल एवं बैंक संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। यह इ रिक्शा ग्रामीण क्षेत्र वासियों के लिए किराया शुल्क पर उपलब्ध रहेगा ई रिक्शा की चाबी लेकर श्रवण कुमार ने इसे सालगिरह पर बड़ा तोहफा बताया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!