बुधनी (सुनील योगी)। सोमवार को बैकुंठ चतुर्दशी अवसर पर बुधनी स्थित खाकर अखाड़ा आश्रम राधाकृष्ण मंदिर परिसर में हरीमिलन पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया,इस धार्मिक अवसर पर बुधनी स्थित आश्रम में क्षेत्र के सभी बड़े संतों का आगमन हुआ। महंत अयोध्यादास ने मेजबानी करते हुए सभी मेहमान संतो का अभिनंदन करते हुए,संत मिलन समागम संस्कृति का निर्वहन किया । छप्पनभोग पूजा आरती के बाद सभी संतो को स्वादिष्ट भोजन कराते हुए उनका आतिथ्य सम्मान किया । बिदाई का दृश्य मार्मिक बन गया था संतो की बिदाई के समय संतो की आंखें नम थी। इस अवसर पर दूरदराज मंदिर एवं अन्य स्थानों से संतों का जटाशंकर तीर्थ खाकी अखाड़ा की ओर से महंत अयोध्यादास द्वारा सम्मान किया गया। बागली क्षेत्र से भी कई श्रद्धालु इस गरिमामई अवसर में साक्षी बने दहीबड़ा आश्रम से आए रामदास महाराज ने भी संतो को दहीबड़ा आश्रम पर आमंत्रित किया है। इसी धार्मिक अवसर पर भोजनप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बुधनी क्षेत्र के और अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी लाभ लिया।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …